उद्धव ठाकरे के 40 विधायक और 12 सांसद ले जाने के बाद एकनाथ शिंदे ने अब ठाकरे परिवार के सदस्यों को भी अपने पाले में लाना शुरू कर दिया है. आज उद्धव ठाकरे के भतीजे और बाला साहेब ठाकरे के पोते निहार ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को अपना समर्थन दिया है. निहार ठाकरे राजनीति में सक्रिय नहीं है, पर ठाकरे सरनेम का वजन तो उनके पास है ही. स्मिता ठाकरे के बाद निहार ठाकरे का समर्थन शिवसेना पर कब्जे की लड़ाई में एकनाथ शिंदे का उनको जवाब हो सकता है. देखें मुंबई मेट्रो.
Nihar Thackeray, Uddhav Thackeray's nephew, has extended his support to the Sena faction led by Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde.