scorecardresearch
 
Advertisement

आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे से नाराज संत, कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, देखें मुंबई मेट्रो

आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे से नाराज संत, कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, देखें मुंबई मेट्रो

शिवसेना आए दिन ये बताने में लगी रहती है कि वो बीजेपी से बड़ी हिंदुत्ववादी है, लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा जैसे मुद्दे उठाने वाली एमएनएस भी हिंदुत्व पर शिवसेना को चुनौती देनेकी कोशिश में लगी दिखाई देती है. ऐसे दौर में आज महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की अयोध्या यात्रा के काफी मायने निकाले जा रहे हैं. ईडी के विरोध में कांग्रेस के नेता ऐसे बहके कि सारी मर्यादा भूल गए. पीएम मोदी के लिए बेहद भद्दे और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. बीजेपी कह रही है कि इससे पता चलता है कि कांग्रेसियों का स्तर तक गिर चुकी है. हांलाकि कांग्रेस ने इस नेता के बयान से किनारा कर लिया है. देखें मुंबई मेट्रो.

Shiv Sena claims it is a bigger Hindu than BJP and MNS. And to prove this Maharashtra minister and Shiv Sena leader Aditya Thackeray reached Ayodhya today. It was clarified before that it is a nonpolitical tour. But the saints of Ayodhya are not happy with Aditya's tour. Watch Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement