महाराष्ट्र के सरकारी दफ्तरों में बंद होगा अंग्रेजी का इस्तेमाल, सरकार ने जारी किया शासनादेश, सिर्फ मराठी का होगा इस्तेमाल. मराठी में काम ना करने वालों को मिलेगी सजा, शासनादेश के मुताबिक रोकी जाएगी सैलरी और प्रमोशन. पीएम की दावेदारी को लेकर मोदी के हमले पर राहुल के बचाव में उतरी शिवसेना, संजय राउत बोले, हर पार्टी में पीएम बनने वालों की लाइन होती है, किसी को नीचा दिखाना सही नहीं. देखें- 'मुंबई मट्रो' का ये पूरा वीडियो.