पालघर में दिलचस्प हुआ लोकसभा उपचुनाव में मुकाबला, बीजेपी में शामिल हुए पालघर से कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजेंद्र गावित, पार्टी देगी टिकट. बीजेपी सासंद चिंतामन वंगा के निधन से खाली हुई है पालघर सीट, शिवसेना ने दिया है चिंतामन वंगा के बेटे को टिकट. टाटा इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह में दो छात्रों ने डिग्री लेने से स्टेज पर किया इंकार, SC-ST और OBC को दी जाने वाली स्कॉलरशिप नियमों में बदलाव से नाराज. देखें- 'मुंबई मेट्रो' का ये पूरा वीडियो.