मुंबई से सटे काशी मीरा में राज एस्टेट नाम के टावर में शाम 5 बजे लगी बड़ी आग, तीन घर पूरी तरह जलकर खाक, एक की हालत गंभीर. पाकिस्तान ने बनाया 26/11 हमले की सुनवाई का मजाक, चीफ पब्लिक प्रॉसीक्यूटर को हटाया. खबर है कि चीफ पब्लिक प्रॉसीक्यूटर चौधरी अजहर केस के ट्रायल में पाकिस्तान की सरकारी लाइन पर नहीं चल रहे थे. देखें- 'मुंबई मेट्रो' का ये वीडियो.