मनी लांड्रिंग से जुड़े केस में ईडी ने शिवसेना नेता और विधायक प्रताप सरनाइक से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है. प्रताप सरनाइक के बेटे विंहग सरनाइक से पूछताछ हुई. शिवसेना ने इसे राजनीति से प्रेरित कार्यवाही बताया है. ईडी अब इस केस में पूछताछ के लिए प्रताप सरनाइक और उनके परिवार के सदस्यों को बुलाएगी. सिक्योरिटी सर्विस देने वाली एक कंपनी टॉप्स के खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को शिवसेना नेता प्रताप सरनाइक के यहां छापेमारी की. उनके मुंबई और ठाणे स्थित सभी दफ्तरों और घरों पर छापा मारा गया. आखिर ऐसा क्यों हुआ, देखिए मुंबई मेट्रो में.