अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से दिल्ली के ईडी दफ्तर में केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को करीब साढ़े 6 घंटे पूछताछ हुई. ये पूछताछ पनामा पेपर लीक मामले में हुई. ऐश्वर्या पर टैक्स में हेराफेरी करने के आरोप हैं. कई घंटों तक ऐश्वर्या राय ED दफ्तर के पनामा लीक केस में जुड़े सवालों के जवाब मांगे. दरअसल दोपहर करीब 1 बजे ऐश्वर्या राय बच्चन ED के जाम नगर हाउस दफ्तर पहुंची. जहां पहले से ED के अधिकारी ऐश्वर्या राय से पूछताछ से जुड़ी सवालों की एक लंबी फ़ेहरिस्त के साथ मौजूद थे. ठीक दोपहर डेढ़ बजे ऐश्वर्या से पूछताछ शुरू की गई.