scorecardresearch
 

Happy Birthday Sneha Ullal: Aishwarya जैसी दिखने वाली Salman की ये एक्ट्रेस अब कहां है?

स्नेहा उलाल का जन्म मस्कट में हुआ था. एक्ट्रेस की स्कूलिंग भी वहीं से हुई थी. स्नेहा के पिता मंगलौर से और मां सिंधी हैं. स्कूल खत्म होने के बाद स्नेहा की मां ने मुंबई लौटने का फैसला किया और इस तरह स्नेहा सपनों की नगरी का हिस्सा बन गईं. स्नेहा ने मायानगरी मुंबई में अपने आगे की पढ़ाई पूरी करी.

Advertisement
X
 स्नेहा उलाल
स्नेहा उलाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हैप्पी बर्थडे स्नेहा उलाल!
  • कैसे की स्नेहा ने एक्टिंग की शुरुआत
  • कहां है सलमान खान की एक्ट्रेस?

Happy Birthday Sneha Ullal: हर रोज न जानें कितने लोग एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई शहर में एंट्री लेते हैं. इनमें से कई लोग अधूरा सपना लेकर वापस लौट जाते हैं, तो कई अपनी पहचान बनाने में सफल हो जाते हैं. इनमें से कुछ एक्टर्स ऐसे भी होते हैं जिनका डेब्यू बड़ी फिल्म से होता है, लेकिन वो एक-दो फिल्म करने के बाद इंडस्ट्री से गायब हो जाते हैं. इन्हीं चंद गुमशुदा स्टार्स में से एक स्नेहा उलाल भी हैं. कई लोग स्नेहा उलाल को दूसरी ऐश्वर्या राय भी बोलते हैं. स्नेहा उलाल का बॉलीवुड डेब्यू सलमान खान की फिल्म से हुआ था. पहली फिल्म के बाद ऐसा लगा था कि स्नेहा बॉलीवुड में लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगी, लेकिन हकीकत में ऐसा हुआ नहीं. 

अभिनय में कैसे आईं स्नेहा उलाल 
स्नेहा उलाल का जन्म मस्कट में हुआ था. एक्ट्रेस की स्कूलिंग भी वहीं से हुई थी. स्नेहा के पिता मंगलौर से और मां सिंधी हैं. स्कूल खत्म होने के बाद स्नेहा की मां ने मुंबई लौटने का फैसला किया और इस तरह स्नेहा सपनों की नगरी का हिस्सा बन गईं. स्नेहा ने मायानगरी मुंबई में अपने आगे की पढ़ाई पूरी करी. इसके बाद अभिनय की दुनिया में काम तलाशने लगीं.  स्नेहा का अभिनय से खास लगाव था और पहली कोशिश भी सफल हुई थी. 

रामानंद सागर की पोती का ग्लैमरस लुक, मुंबई की सड़कों पर रिवीलिंग ड्रेस में हुईं स्पॉट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal)

स्नेहा को अपनी डेब्यू फिल्म में ही सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका मिला. स्नेहा ने जब इंडस्ट्री में एंट्री ली, तो उनकी तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से की जाने लगी. लोग कुछ गलत भी नहीं कहते थे. उनकी शक्ल काफी हद तक ऐश्वर्या राय से मिलती जुलती है. 'लकी : नो टाइम फॉर लव' रिलीज से पहले ही स्नेहा अपने लुक की वजह से चर्चा में तो आईं, लेकिन फिल्मों में चल नहीं पाईं. 

Advertisement

The Matrix Resurrections: परफेक्ट शॉट के लिए Keanu Reeves-Carrie Anne ने 46वें फ्लोर से 19 बार लगाई छलांग

आज कल कहां हैं स्नेहा उलाल?
लकी के बाद स्नेहा उलाल 'आर्यन' फिल्म में दिखाईं दी थीं, लेकिन उसके बाद उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिला. काफी वक्त तक बॉलीवुड फिल्मों का इंतजार करने के बाद स्नेहा उलाल ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख करने का फैसला लिया. तेलगू फिल्म इंडस्ट्री में स्नेहा ने 'उल्लासमगा उत्साहाम्गा', 'किंग', 'सिम्हा', 'बेजुबान इश्क' और 'मोस्ट वेलकम' जैसी कई फिल्मों में काम किया. हांलाकि, वो यहां भी ज्यादा दिन तक काम नहीं कर पाईं और इंडस्ट्री से दूरी बना ली. 

ग्लैमर लाइफ से दूर स्नेहा उलाल अब सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. इसके जरिये वो फैंस के साथ कनेक्शन बनाये हुए हैं. 

Advertisement
Advertisement