scorecardresearch
 

पहली मुलाकात में Abhishek की बातें नहीं समझ पाईं थीं Aishwarya, एक्टर का उड़ाती थीं मजाक

अभ‍िषेक ने कहा कि उन्हें अपने पिता की एक फिल्म की रेकी के लिए स्विजरलैंड भेजा गया था, जहां ऐश्वर्या अपनी पहली फिल्म और प्यार हो गया, की शूट‍िंग कर रही थीं. उन्होंने अभ‍िषेक को डिनर पर बुलाया और वहीं दोनों पहली बार मिले थे.

Advertisement
X
अभ‍िषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय
अभ‍िषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विदेश में हुई थी ऐश्वर्या-अभ‍िषेक की पहली मुलाकात
  • पहली फिल्म की शूट‍िंग कर रही थीं ऐश्वर्या
  • नहीं समझ पाती थीं अभ‍िषेक का एक्सेंट

अभ‍िषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी को 14 साल हो चुके हैं. दोनों अपनी मैर‍िड लाइफ में बेहद खुश हैं. हाल ही में अभ‍िषेक बच्चन ने द रणवीर शो पॉडकास्ट में बताया कि ऐश्वर्या से उनकी पहली कब और कहां हुई थी. अभ‍िषेक ने कहा कि उन्हें अपने पिता की एक फिल्म की रेकी के लिए स्विजरलैंड भेजा गया था, जहां ऐश्वर्या अपनी पहली फिल्म और प्यार हो गया, की शूट‍िंग कर रही थीं. 

एक्टर ने उन दिनों को याद कर कहा कि उस वक्त वे कॉलेज से वापस आए थे. वे अपने प‍िता की फिल्म मृत्युदाता में प्रोडक्शन बॉय का काम कर रहे थे. उन्हें स्विजरलैंड के कुछ लोकेशंस की रेकी के लिए वहां भेजा आया, क्योंक‍ि अभ‍िषेक ने वहां पढ़ाई की थी और उन्हें उस जगह के बारे में पता था. बॉबी देओल और ऐश्वर्या राय भी वहीं अपनी फिल्म की शूट‍िंग कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने अभ‍िषेक को डिनर पर बुलाया और वहीं दोनों पहली बार मिले थे. 

स्ट्रैप्लेस थाई-हाई स्लिट ड्रेस में Esha Gupta, ग्लैमरस लुक से बिखेरा जलवा

ऐश्वर्या कहती थीं- तुम्हारी बातें समझ नहीं आ रही मुझे

उन्होंने कहा 'वो जब भी बात करती थी, मजाक में कहती थी मैं तुम्हारी कही बातों का एक शब्द भी समझ नहीं पा रही हूं. क्योंक‍ि मैं यहां बचपन से था फिर इंटरनेशनल बोर्ड‍िंग स्कूल, फिर बॉस्टन, तो ऐसे में उस वक्त मेरा एक्सेंट जरूर हेवी होगा. और वो कहती थी- तुम क्या बोल रहे हो?' अभ‍िषेक से इंटरव्यू में बताया क‍ि उनके प‍िता अमिताभ ने उन्हें बॉलीवुड में कर‍ियर शुरू करने से पहले हिंदी सीखने की सलाह दी थी. 

Advertisement

मलाइका-वाणी का हुआ हिंदी टेस्ट, जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी 

प‍िता को सपोर्ट करने भारत आए अभ‍िषेक 

बच्चन पर‍िवार आज करोड़ों के माल‍िक हैं. पर जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. अमिताभ के लिए भी एक समय ऐसा ही था, उस वक्त उन्हें बेटे अभ‍िषेक का सहारा मिला था. जब घर में आर्थ‍िक स्थ‍ित‍ि ठीक नहीं थी, तब पिता की मदद के लिए वे भारत वापस आ गए थे. एक्टर कहते हैं कि उनके प‍िता एक ऐसे शख्स हैं जो फैमिली सपोर्ट को अप्रीस‍िएट करते हैं और उस वक्त उन्हें बेटे की जरूरत थी.  


 

Advertisement
Advertisement