शनिवार को टीम अन्ना कोर टीम की बैठक हैं. पर कप्तान अन्ना ही बैठक में नहीं होंगे. इस बीच बैठक से ऐन पहले हजारे के ब्लॉग मैनेजर ने किया है बड़ा धमाका. ब्लॉग मैनेजर राजू पारुलेकर के मुताबिक अन्ना अपना साइबर संगठन तैयार करने की कोशिश में हैं.