जाने-माने समाजसेवी अन्ना हजारे ने गुरुवार को अपने ब्लॉग पर कहा कि सेहत के मद्देनजर वह अभी कुछ और दिनों तक अपना मौन व्रत जारी रखेंगे.
अन्ना ने अपने ब्लॉग में कहा, 'मेरी सेहत अभी तक मुझे मौन व्रत खोलने की इजाजत नहीं दे रही. मैंने मौन व्रत जारी रखने का फैसला किया है.' हजारे ने कहा कि उनके पैरों में अब तक सूजन है जिसकी वजह से उनके घुटनों में परेशानी हो रही है.
अन्ना ने कहा है कि 16 अक्टूबर से जारी मौन व्रत से उन्हें लाभ पहुंचा है क्योंकि बोलने से उन्हें कमजोरी महसूस हो रही थी. मौन व्रत पर जाने के बाद से अन्ना ने पद्मावती मंदिर परिसर की जगह अपने पुराने घर यादवबाबा मंदिर परिसर में रहना शुरू कर दिया है. अन्ना को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है.