भिंडी बाजार नाम सुनते ही भीड़-भाड़, संकरी गलियां, ट्रैफिक और बेरंग हो चुकी पुरानी इमारतों का चेहरा याद आ जाता है. मगर मुंबई के मशहूर भिंडी बाजार को अब एक नई सूरत मिलने वाली है, जिससे बदल जाएगी यहां रहने वाले बीस हजार लोगों की किस्मत.