ग्लैमर की रंगीन दुनिया का अंधेरा तब ही नजर आता है, जब कोई उसका शिकार होता है. इस बार चकाचौंध की दुनिया के अंधेरे में गुम हो गईं आशा भोसले की बेटी वर्षा भोसले. वर्षा ने पेडर रोड इलाके के आशा ताई के फ्लैट में खुदकुशी कर ली.