पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 'रुस्तम' और 'मोहनजोदड़ो' जैसी गंभीर फिल्में रिलीज हुईं, वहीं इस हफ्ते मुदस्सर अजीज हल्की-फुल्की कॉमेडी 'हैप्पी भाग जाएगी' लेकर आए हैं. फिल्म में डायना पेंटी के साथ ही अभय देओल और जिमी शेरगिल लीड रोल में हैं. कहानी में कई ट्विस्ट हैं, जो गुदगुदाते हैं, लेकिन प्लॉट के मामले में डायरेक्टर साहब गच्छा खा गए हैं.
film review of Happy Bhag Jayegi starting Diana Penty Abhay Deol jimmy shergil and Momal Sheikh by narinder saini