उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कियारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी दौर में है. उम्मीद है कि कुछ घंटों के इंतज़ार के बाद सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा. मलबे में फंसे ऑगर मशीन के ब्लेड हटा दिए गए. डेढ़ मीटर क्षतिग्रस्त पाइप को हटाया जा रहा है. एम्बुलेंस और अस्पताल तैयार हैं, परिवार भी आस लगाकर बाहर इंतजार कर रहे हैं. बस कभी भी मजदूर बाहर लाए जा सकते हैं. देखें लंच ब्रेक का ये एपिसोड.
The rescue operation of Uttarkashi is in its last stage. The NDRF and other teams were giving their hundred percent to save the lives of stranded laborers. Watch this episode.