कोरोनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली समेत राज्यों पर सख्त टिपपणी की है. कोर्ट ने राज्यों से मौजूदा हालात पर रिपोर्ट तलब की है. कोर्ट की चिंता है कि नवंबर में ये हाल है और कोरोना कंट्रोल नहीं हुआ तो दिसंबर में क्या होगा. अगली सुनवाई की तारीख 27 नवंबर की तय की गई है. देखें लंच ब्रेक.