नेपाल में एक बड़ा संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है, जिससे राजधानी काठमांडू में बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी हुई है. देश में इस समय न संसद है और न ही सरकार. प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्ट और सिंह दरबार जैसी महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया है. आर्थिक चुनौतियों और बेरोजगारी के कारण भड़के इस आंदोलन के बीच पूर्व प्रधानमंत्री को पद छोड़ना पड़ा.