गुरुवार की शाम पाकिस्ता के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख पर कातिलाना हमला किया और इस हमले में इमरान खान के पैर में गोली लगी. इमरान खान पर ये फायरिंग ऐसे वक्त में जब वो अपने काफिले को लेकर जा रहे थे. पाकिस्तान के गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर लॉन्च मार्च के दौरान इमरान खान के कंटेनर पर गोलियां चला दीं जिससे वहां हड़कंप मच गया.
On Thursday evening, the former PM and PTI chief Imran Khan was attacked and shot in the leg. This incident took place when he was going with his convoy. This attack has shaken up the whole of Pakistan and PTI supporters have come to the streets for protest.