देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ का प्रकोप जारी है, जिसमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली प्रमुख रूप से प्रभावित हैं. जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी उफान पर है, सेब के बागानों में पानी घुस गया है और स्कूल-कॉलेज बंद हैं. पंजाब में 1988 के बाद की सबसे बड़ी बाढ़ से 23 जिले प्रभावित हैं. प्रयागराज में यमुना नदी उफान पर है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूस्खलन से सात लोगों की मौत हुई है, कुल्लू में इमारत ढहने से दो लोग फंसे हैं.