सर्दियों के मौसम में शुष्क हवाएं त्वचा का तेल सोख लेती हैं. ऐसे में त्वचा को ज्यादा मॉइश्चाइज रखना चाहिए. सर्दियों में ज्यादा गर्म पानी से नहाने के बयाज गुनगुने पानी से नहाना चाहिए. खाने में गुड का इस्तेमाल जरूर करें. होठों पर पेट्रोलियम जेली का यूज करें. कुमकुम मैडम से जानिए सर्दियों में स्किन केयर के खास टिप्स.