बैंकिंग घोटाले में बचाव में उतरी बीजेपी ने आज कांग्रेस पर जबर्दस्त पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मामले में सीधे कांग्रेस को लपेट लिया. रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर भय और झूठकी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में पी चिदंबरम ने सात कंपनियों को फायदा पहुंचाया था, उसमें गीतांजलि भी एक थी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी और पी चिदबंरम को इसका जवाब देना चाहिए.