दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में आग लग गई है. ये आग एक गोदाम में लगी है. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते लपटें आसमान छूने लगी. आग के साथ-साथ धुएं का गुब्बार भी चारों तरफ फैलने लगा. इस बीच फायर कंट्रोल रूम को आग की सूचना दी गई. देखें ये वीडियो.
A fire broke out in Delhi's Kapashera area. This fire has started in a godown. Video and images of the whole incident surfaced.