यूपी के 17 जिले बाढ की चपेट में हैं. इसमें से 16 जिले ऐसे हैं जिनपर गंगा यमुना का कहर बरपा है. प्रयागराज से बलिया तक गंगा के किनारे बसे इलाके डूब रहे हैं. प्रयागराज शहर के सलोरी,राजापुर,दारागंज,बघाड़ा जैसे इलाके डूब गए हैं तो वहीं मिर्जापुर वाराणसी चंदौली बलिया में भी हालात खराब हैं. देखें खबरें सुपरफास्ट.