scorecardresearch
 
Advertisement

रूस का दावा- यूक्रेनी सेना के 16 ठिकाने किए नष्ट, देखें खबरें सुपरफास्ट

रूस का दावा- यूक्रेनी सेना के 16 ठिकाने किए नष्ट, देखें खबरें सुपरफास्ट

युद्ध के 55 वें दिन भी रूस के हमले जारी हैं. ये जंग हर बीतते दिन के साथ और भयानक होती जा रही है, युद्ध के बीच दोनों देशों की तरफ से अलग अलग दावे किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने यूक्रेनी सेना के 16 ठिकानों को नष्ट कर दिया है, इसमें पांच कमांड पोस्ट, एक ईंधन डिपो और तीन गोला बारूद के गोदाम शामिल हैं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने ये भी दावा किया है कि रूस ने मारियूपोल को भी चारों तरफ से घेर लिया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Russia's military said it has destroyed 16 Ukrainian military targets as its invasion entered in 55th Day. Watch top headlines.

Advertisement
Advertisement