scorecardresearch
 
Advertisement

Kulbhushan Jadhav को मिला अपील करने का अधिकार, देखें खबरें सुपरफास्ट

Kulbhushan Jadhav को मिला अपील करने का अधिकार, देखें खबरें सुपरफास्ट

पकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को एक बड़ी राहत मिली है. पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले के अनुसार अपील करने का अधिकार देने के लिए संसद के संयुक्त सत्र में एक विधेयक पारित किया है. इससे पहले कोर्ट ने पाकिस्तान को बिना देरी के भारत को राजनयिक पहुंच मुहैया कराने को भी कहा था. भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोपों पर अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी. इसके बाद भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट का रुख किया था और पाकिस्तान में राजनयिक पहुंच नहीं दिए जाने और मौत की सजा को चुनौती दी थी. देखें खबरें सुपरफास्ट.

The Pakistan government on Wednesday pushed through a bill to help Indian national Kulbhushan Jadhav appeal against the death sentence given to him by a military court during a joint session of Parliament that was marred by protests by the opposition.

Advertisement
Advertisement