scorecardresearch
 

फेसबुक पर दोस्ती कर PAK महिला ने फंसाया, सेना की जानकारी लीक करने वाला जवान गिरफ्तार

पाकिस्तानी महिला एजेंट से आर्मी के दस्तावेज लीक करने के आरोप में एटीएस की टीम ने पटना से सेना के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया है. जवान ने पूछताछ में अपने ऊपर लगे आरोपों को भी कबूल कर लिया गया है.

Advertisement
X
जवान गणेश पुणे में पोस्टेड था.
जवान गणेश पुणे में पोस्टेड था.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पटना से एटीएस ने गणेश को किया गिरफ्तार
  • बिहार का रहने वाला है जवान गणेश कुमार

सेना में एक बार फिर से हनीट्रैप (Honeytrap) का मामला सामने आया है. एक जवान पाकिस्तानी महिला (Pakistani Woman) के झांसे में आकर सेना से जुड़ी अहम जानकारी दे रहा था. इस बात की जानकारी जैसे ही एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) को लगी, वैसे ही आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी जवान बिहार का रहने वाला है और वो छुट्टी पर अपने घर गया था, तभी उसे ATS ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जवान ने पूछताछ में पाकिस्तानी महिला से जानकारी साझा करने की बात भी कबूल कर ली है. 

गिरफ्तार किए गए जवान का नाम गणेश कुमार बताया जा रहा है, जो फिलहाल पुणे में पोस्टेड था. हाल ही में उसका ट्रांसफर जोधपुर से पुणे में हुआ था. गणेश पर भारतीय सेना से जुड़े दस्तावेज पाकिस्तानी महिला से साझा करने का आरोप है. 

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

जानकारी के मुताबिक, गणेश फेसबुक के जरिए एक पाकिस्तानी महिला के संपर्क में आया था. धीरे-धीरे दोनों में बात शुरू हुई और दोस्ती हो गई. दोनों एक-दूसरे से फोन नंबर के जरिए भी बातें किया करते थे. महिला ने जवान को इस तरफ झांसे में फंसाया कि गणेश सेना से जुड़े दस्तावेज उस महिला से साझा करने लगा. पाकिस्तानी महिला ने खुद को भारतीय डिफेंस का डॉक्टर बताया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-- PAK खुफिया एजेंसी ISI को सेना के सीक्रेट डॉक्यूमेंट भेजने का आरोप, राजस्थान से पकड़ा गया शख्स

ऐसे पकड़ में आया आरोपी जवान

कई दिनों से इंटेलिजेंस (Intelligence) को इस बात का शक था कि कोई जवान पाकिस्तानी एजेंट को भारतीय सेना से जुड़ी अहम जानकारी लीक कर रहा है. इसके बाद जब इंटेलिजेंस ने छानबीन शुरू की तो सुई गणेश पर आकर रुकी. गणेश छुट्टी पर अपने घर गया हुआ था, जहां से उसे ATS की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

गणेश को पटना के खगौल थाने में पूछताछ के लिए लाया गया. पूछताछ में गणेश ने पाकिस्तानी महिला से जानकारी साझा करने की बात कबूल कर ली है. इसके बाद उसके खिलाफ गोपनीयता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, इस मामले में सेना के अधिकारी आधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

सेना के किसी जवान का पाकिस्तानी एजेंट के जाल में फंसकर अहम जानकारियां साझा करने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी दानापुर सब एरिया में संतोष नाम के एक जवान को भी पाकिस्तानी महिला अपने जाल में फंसाकर आर्मी से जुड़े दस्तावेज मंगवा रही थी. उस मामले में भी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement