देश आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज का दिन सिर्फ देश के भविष्य की योजनाओं के लिए ही बड़ा नहीं है. बल्कि राजनीति में बड़ी खबरों का दिन रहा है. आज सबसे पहले आपको हम ऑपरेशन सिंदूर 2.0 का ट्रेलर दिखाएंगे. बताएंगे कि अब अगला युद्ध होगा तो किन हथियारों से दुश्मन के हौसले भारतीय सेना पस्त करेगी. इसके बाद सोशल मीडिया से सड़क तक पहुंच चुकी उस खबर से खबरदार करेंगे, जहां केंद्र में यूजीसी का नया नियम है. आशंका सामान्य वर्ग के छात्रों के मन में है. और एससी-एसटी-पिछड़ों को भेदभाव से बचाने के नियम पर बीजेपी के सबसे बड़े वोटबैंक से जुड़े लोग सवाल कर रहे हैं. तीसरी खबर देखकर आप कहेंगे कि ये तो गजब सियासत है.