इस वक्त माहौल ऐसा है कि पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. जब एक तरफ विश्व युद्ध की आशंका से दुनियाभर के देश डरे हुए हैं, तो उस वक्त, अमेरिका और यूरोपीय देश भारत से इस माहौल में शांति स्थापित करने वाला ग्लोबल संतुलन बनाने की अपील कर रहे हैं. जब से यूक्रेन और रूस के बीच जंग शुरू हुई, तभी से भारत से ये अपील की जा रही है कि वो रूस को समझा बुझाकर जंग खत्म करवाएं. युद्ध के 46 दिन के दौरान, दूनिया के कई बड़े नेता पीएम मोदी से मुलाकात या वर्चुअल माध्यमों से बात कर चुके हैं. इन नेताओं में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओबानो, पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रजेज डूडा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शामिल हैं. ये वो लोग हैं जो भारत से ग्लोबल शांति स्थापित करने के लिए प्रयास करने की अपील कर रहे हैं. वो जानते हैं कि जंग के इस माहौल में भारत शांतिदूत बन सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरदार.