यूक्रेन से अब तक 45 लाख से ज्यादा लोग देश छोड़कर भाग चुके हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 25 लाख लोग पोलैंड में शरण ले चुके हैं, 6 लाख रोमानिया, 4 लाख हंगरी, 4 लाख मोल्दोवा, 4 लाख रूस, 3 लाख स्लोवाकिया और 19 हजार बेलारूस में पनाह ले रहे हैं. दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ा पलायन तब हुआ था जब हिंदुस्तान-पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था. डेढ़ करोड़ हिंदू-सिख पाकिस्तान से भारत आए थे, जबकि इतनी ही संख्या में मुसलमान भारत से पाकिस्तान गए थे. इसके बाद दूसरे विश्वयुद्ध में जर्मनी से यहूदियों और जर्मनों के पलायन की घटना 1944 में हुई. तीसरे नंबर पर अमेरिका-वियतनाम युद्ध के दौरान वियतनामियों के पलायन की घटना है. करीब 20 लाख वियतनामी युद्ध से बचने के लिए वियतनाम से भाग कर आसपास के देशों में चले गए थे.
Around 45 lakh people have migrated from Ukraine since the start of the war with Russia. In this video, we will tell you about the biggest migration in the history of the world.