महाराष्ट्र के पुणे में आज अचानक हिंसा भड़कती है. एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ होने लगती है. भीड़ एक धार्मिक स्थल पर चढ़कर भगवा झंडा लगा देती है. दोनों तरफ से पत्थर चलते हैं, आगजनी होती है. पता चलता है कि इसके पीछे वजह एक वॉट्सएप स्टेटस रहा. कैसै राजनीति की वजह से चौड़ी हुई खाईं में बंटा हुआ समाज एक वॉट्सएप स्टेटस तक से आमने-सामने आकर हिंसा करने लगता है. देखें खबरदार.