भारतीय सेना ने उरी सेक्टर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अली बाबर को ज़िंदा पकड़ लिया है. अली बाबर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकारा का रहने वाला है और ये POK के रास्ते उरी बॉर्डर से घुसपैठ करके भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था लेकिन यहां वो ज़िंदा पकड़ा गया. आतंकी अली बाबर की उम्र सिर्फ़ 19 साल है. आमतौर पर 19 साल की उम्र में दुनिया भर के युवा कॉलेज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हैं, अपने भविष्य को बनाने के लिए तैयारी करते हैं. लेकिन पाकिस्तान अपने युवाओं को आतंकवाद में ग्रेजुएट करवाके घुसपैठ और आत्मघाती हमले का प्रैक्टिकल करने के लिए भारत भेजता है. अब हो सकता है कि पाकिस्तान अपने झूठ को छुपाने के लिए अली बाबर को अपना नागरिक मानने से साफ इंकार कर दे और ये कह दे कि पंजाब प्रांत में ओकारा नाम की कोई जगह ही नहीं है. लेकिन आतंकी अली बाबर जिस तरह के खुलासे कर रहा है उसके बाद पाकिस्तान का झूठ छुप नहीं सकता. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A 19-year-old Lashkar-e-Taiba terrorist from Pakistani Punjab, captured in a massive army operation to stop infiltrations at Jammu and Kashmir's Uri, has made big revelations to the army including details of his terror training in which the Pakistan Army was allegedly involved. The terrorist surrendered when his associate, trying to cross over with him, was killed by the army.