जम्मू-कश्मीर के रहने वाली तजामुल इस्लाम ने 2016 में किकबॉक्सिंग का विश्व स्तरीय मुक़ाबले में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने चीन, इटली, फ्रांस, कनाडा और अमेरिका के खिलाड़ियों को हराकर खिताब जीता था. और अब तजामुल इस्लाम बांदीपुरा में छोटे बच्चे-बच्चियों को अलग-अलग खेलों में जिसमें किकबॉक्सिंग और कराटे सिखा रही हैं. उनका ख्वाब है कि उसकी तरह ही कश्मीर के अलग-अलग इलाकों से नए जुनिर्यस चमके देश के लिए. देखें आज तक संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.