लद्दाख के मसले पर चीन के साथ संवाद के बावजूद भारत अब पूरी तरह आक्रामक रुख तैयार कर चुका है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए भारत हर पल तैयार है. पूरी लद्दाख में LAC पर चीन के खिलाफ सैन्य तैयारियों के बीच आजतक को पता लगा है कि भारत के स्पेशल फोर्सेज के कमांडोज को भी लद्दाख में तैनात कर दिया गया है. चीन से बने तनाव के बीच आज भारत के रक्षा मंत्रालय ने कुछ बड़े फैसले किए. डिफेंस एक्वीजीशन काउंसिल ने 38,900 करोड़ के रक्षा सामानों की खरीद को मंजूरी दे दी. भारत की सैन्य ताकत को बढ़ाने के इस बूस्टर डोज ने साफ संकेत दिया है कि भारत किसी बाहरी दबाव में नहीं आने वाला. आज भारत के विदेश मंत्रालय ने भी चीन से दो टूक कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि चीनी पक्ष द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल के तहत सीमावर्ती इलाकों में शांति बहाल करेगा.