scorecardresearch
 
Advertisement

Khabardaar: BJP नेताओं के संविधान बदलने वाले दांवो से गरमाई सियासत, PM मोदी ने लिया कौन-सा वचन?

Khabardaar: BJP नेताओं के संविधान बदलने वाले दांवो से गरमाई सियासत, PM मोदी ने लिया कौन-सा वचन?

हाल ही में अरुण गोविल ने ऐसा बयान दिया जिससे सियासत गरमा गई. उन्होंने संविधान में कुछ बदलाव करने की बात कही. मगर विपक्ष ने इसे मुद्दा बना लिया. विपक्ष का कहना है कि बीजेपी संविधान बदलना चाहती है और ये आखिरी चुनाव हो सतकता है. मगर सवाल उठता है कि क्या मनचाही सीटें आने से संबिधान बदला जा सकता है. देखें खबरदार.

Advertisement
Advertisement