कोलकाता रेप-मर्डर केस के सच का इंतजार सारा देश कर रहा है CBI की टीम लगातार इस मामले की जांच में जुटी है. CBI 4 एंगल से इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. सबसे बड़ी खबर इसमें यही है कि CBI प्रिंसिपल के जवाबों से संतुष्ट नहीं है. उसके जवाब में विरोधाभास है.