खबरदार में विश्लेषण की शुरुआत उस आफत के काउंटडाउन से, जिसकी आशंका से देश के कम से कम 13 राज्यों में चिंता है. खासतौर पर आज रात से कल रात तक का वक्त बहुत ही सावधानी बरतने वाला है. क्योंकि 2 मई की रात को तूफान की जो तबाही हमने यूपी और राजस्थान सहित देश के पांच राज्यों में देखी थी. उसे देखकर अब ये बात डराने वाली है कि अगर उसी तरह का आंधी तूफान आया तो फिर क्या होगा. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक वैसी ताकतवर आंधी तूफान का अब अनुमान नहीं है लेकिन सतर्कता बरतना बहुत ज़रूरी है. राजस्थान के कुछ इलाकों में आज दोपहर से शाम के बीच आंधी तूफान आ चुका है. 7 मई और 8 मई की रात के बीच का वक्त बहुत ही गंभीर बताया जा रहा है.