कश्मीर में जारी ऑपरेशन ऑलआउट के जरिये भारतीय सेना आतंकवादियों को ढूंढ़-ढूंढकर नर्क पहुंचा रही है. एक अप्रैल को ही शोपियां और अनंतनाग में हुए तीन एनकाउंटर में 12 आतंकवादी मारे गए थे. इस साल अबतक कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 59 आतंकवादियों का जहन्नुम वाला टिकट काटा है. जिसमें से तीन आतंकवादियों के टिकट भारतीय सुरक्षाबलों ने आज ही काटे हैं.