कश्मीर में आज आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. बुरहान वानी गैंग के आखिरी आतंकी सद्दाम पडार को आज शोपियां में एक एनकाउंटर में मार गिराया गया. A++ कैटेगरी का आतंकी सद्दाम शोपियां के हेफ गांव का रहने वाला था. 2015 में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का आतंकी बनने से पहले वो लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी था. सद्दाम के साथ-साथ आज एनकाउंटर में हिज्बुल के 4 और आतंकी मारे गए हैं इनमें कश्मीर विश्वविद्यालय में कांट्रैक्ट टीचर पद पर रहे मोहम्मद रफी भट का नाम भी शामिल हैं.