बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने वक्फ कानून पर सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट पर सीमा लांघने और 'धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए केवल और केवल सुप्रीम कोर्ट जिम्मेवार है' कहकर विवाद खड़ा कर दिया है. बीजेपी ने इसे उनका व्यक्तिगत बयान बताया है, पर विपक्ष कार्रवाई की मांग कर रहा है. अगले संभावित मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गवई ने भी न्यायपालिका पर हस्तक्षेप के आरोपों का ज़िक्र किया.