यूपी के कासगंज में 26 जनवरी के दिन हिंसा की वो आग सुलगी जो तीन दिन बाद भी ठंडी नहीं पड़ी है. यूपी का पूरा पुलिस तंत्र कासगंज में लगा है लेकिन कासगंज काबू में नहीं आ रहा है. कासगंज हिंसा को लेकर तरह-तरह की वजहें बताई गईं. ये कहा गया कि तिरंगा रैली के विरोध में एक समुदाय ने हिंसा की शुरुआत की. ये भी कहा गया कि तिरंगा रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे जिससे मामला बिगड़ा. देखिए आंखें खोल देने वाली ग्राउंड रिपोर्ट... क्योंकि जो कुछ कहा गया हकीकत उससे बिल्कुल अलग है.