दो दिनों तक हिंसा की आग में झुलसने के बाद उत्तर प्रदेश का कासगंज फिलहाल खुदपर मरहम लगाने की जद्दोजहद कर रहा है. सुबह 8 बजे से कासगंज में हिंसा की कोई खबर नहीं है लेकिन जो हो चुका है उसे लेकर विरोधाभासी बयानों की झड़ी कई सवालों को जन्म दे रही है. कोई कहता है कि कासगंज में साजिश की आग लगी है तो कोई इससे आधारहीन बता रहा है. क्या कासगंज में प्रशासनिक चूक से हिंसा फैली? दंगल में देखिए कासगंज हिंसा से जुड़े कई सवालों पर चर्चा.