scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: कश्मीर पलायन पर AAP-BJP आमने सामने, कानपुर में सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च

खबरदार: कश्मीर पलायन पर AAP-BJP आमने सामने, कानपुर में सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च

अब ये साफ हो गया है कि कानपुर को हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की थी. हिंसा का मास्टर प्लान लखनऊ में बनाया गया और कानपुर में टेस्टिंग हुई. सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि पीएफआई कुछ बड़ा प्लान कर रहा है. यही वजह है कि कानपुर ही नहीं और उसके आसपास के कई जिलों से पुलिस फोर्स को शहर में बुला लिया गया है. जबकि पहले से ही शहर में पीएसी की 12 कंपनियां और सीआरपीएफ की 3 कंपनियां तैनात हैं. दो दिन पहले कानपुर की जिन सड़कों पर भयानक पत्थरबाजी हुई थी. जहां लोग डर की वजह से निकलने से कतरा रहे थे. आज उन्हीं सड़कों पर वर्दीवालों का फ्लैग मार्च हुआ. पत्थर बरसाने वाली भीड़ से डरी जनता के लिए सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च राहत की सांस देने वाला मौका था. देखें खबरदार.

It is clear that the violence in Kanpur was done by PFI. The master plan of violence was made in Lucknow and carried out in Kanpur. Security agencies suspect that PFI is planning something big. watch Khabardar.

Advertisement
Advertisement