scorecardresearch
 
Advertisement

Ekta Kapoor Film U-TURN: कश्मीर के 'पीटर डिंकलेज' कहलाने वाले तारिक एकता कपूर की फिल्म में आएंगे नजर

Ekta Kapoor Film U-TURN: कश्मीर के 'पीटर डिंकलेज' कहलाने वाले तारिक एकता कपूर की फिल्म में आएंगे नजर

दक्षिण कश्मीर के तारिक मीर आमतौर पर कश्मीर के पीटर डिंकलेज के रूप में जाने जाने वाले एकता कपूर की आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'यू-टर्न' में नजर आएंगे. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बुमथान गांव के तारिक मीर को सबसे पहले सलमान खान की 'भारत' में देखा गया था. फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली की वजह से तारिक को बॉलीवुड में मौका मिला, जब इम्तियाज फिल्म की शूटिंग के लिए पहलगाम में थे. मीर ने अमेरिकी टेलीविजन श्रृंखला गेम ऑफ थ्रोन्स के लोकप्रिय स्टार पीटर डिंकलेज की समानता के लिए बॉलीवुड के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी पहचान बनाई है और अब वे एकता कपूर के द्वारा निर्देशित फिल्म U-TURN में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement