आज संसद में एक बिल पर खूब हंगामा हुआ. ये बिल जुड़ा था जम्मू-कश्मीर से. इस बिल का नाम है जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक- 2021. ये बिल राज्यसभा में पहले ही पास हो चुका था. आज लोकसभा से भी पास हो गया. लेकिन उससे पहले इस बिल को लेकर लंबी चर्चा हुई. मौजूदा जम्मू कश्मीर कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के अधिकारी अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्रशासित प्रदेशों के कैडर का हिस्सा होंगे. केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए सभी IPS, IAS और IFS अधिकारियों की पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्रशासित प्रदेशों के कैडर से होंगी. सरकार के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया है ताकि इस कैडर के अधिकारियों को जम्मू कश्मीर में तैनात किया जा सके, जिससे वहां कुछ हद तक अधिकारियों की कमी दूर हो सकेगी. वहीं पश्चिम बंगाल में राम बनाम दुर्गा पर सियासी तूफान मचा हुआ है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट के मंच पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मां-दुर्गा के लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी. देखें खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.