कश्मीर में एक बार फिर कड़ाके की ठंड की लहर की चपेट में है. श्रीनगर में तापमान -5.6 डिग्री तक लुढ़क चुका है. इस बीच मौसम विभाग ने पहले जम्मू और कश्मीर में 31 जनवरी तक मौसम के शुष्क रहने और बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. दिन के तापमान में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन रात के दौरान तापमान औसत से नीचे गिर रहा है और घाटी में ठंड बढ़ रही है. इसका मुख्य कारण कश्मीर में पहाड़ों और मैदानों पर जमा बर्फ की मोटी चादर को माना जा रहा है. इस रिपोर्ट में और जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता अशरफ वानी.