इजरायल-हमास युद्ध के 26 दिन बीत चुके हैं. इजरायल की सेना अब गाजा सिटी की तरफ बढ़ रही है. इस बीच यमन के आतंकी संगठन हूती ने हमास का साथ देने की धमकी दी है. वह इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करने की धमकी दे रहा है. वहीं हमास की जब कमर टूटने लगी तो वो अरब देशों से मदद मांगने लगा है. देखें खबरदार.