इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम पर हनीमून के दौरान हत्या कराने का आरोप है. मेघालय पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने हत्यारों से कहा, 'हिट करो'. सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार हैं. पुलिस हत्याकांड की कड़ियां जोड़ रही है. सोनम रघुवंशी पर 23 मई को पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है.