दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार युद्ध तेज हो गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए उतर रहे हैं. बीजेपी ने पूर्वांचल वोटरों पर विशेष निगाहें टिका रखी हैं. योगी आदित्यनाथ की पहली सभा किराड़ी विधानसभा सीट पर होगी, जहाँ चार बार से पूर्वांचल के ही नेता विधायक बन रहे हैं. शाम 6 बजे बीजेपी की एक बड़ी बैठक भी होनी है. राहुल गांधी तबीयत खराब होने के कारण आज चुनाव प्रचार में नहीं उतर रहे हैं.