क्या जिन राज्यों में नकली,जहरीले, मिलावटी सिरप से बच्चों की जान गई, वहां नकली दवा आगे भी बिकती रहेगी? ये खबरदार करता सवाल इसलिए आया है क्योंकि आज जब सुप्रीम कोर्ट में सिरप से बच्चों की मौत की जांच की मांग वाली याचिका आई तो सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। जिस मध्य प्रदेश में 22 बच्चे जहरीले केमिकल वाला कफ सिरप पीकर मर गए, वहां की दवा जांचने वाली सरकारी लैब की खस्ता हालत है. देखें ख़बरदार.