एक तरफ बांग्लादेश के हिंदू नागरिकों पर होती हिंसा के खिलाफ देश के कई शहरों में प्रदर्शन होता है. दूसरी तरफ, देश के ही कुछ शहरों से आई खबर बहुत खबरदार करती है. सवाल ये उठता है कि वो लोग कौन हैं जो धर्म के नाम पर त्योहारों का विरोध करने लगते हैं. चार राज्य से खबर है जहां क्रिसमस का विरोध करने के लिए धमकी तक चंद लोग देने लगते हैं. देखें खबरदार.